पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोडा के गरूड़ाबाज में भर्ती घोटाले पर बयान देते हुए कहा है कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला उत्तराखंड की आत्मा पर जख्म है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसटीएफ अच्छा काम कर रही है। मुख्यमंत्री धामी का कर्तव्य है कि घोटाले के आखिरी व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए काम करें। कांग्रेस की मांग है कि घोटाले की पुख्ता जांच के लिए हाईकोर्ट की बैंच के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बनाई जाए अथवा कोर्ट के अधीन सीबीआई काम करे तभी जांच पुख्ता होगी।
उन्होंने भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकिम सिंह संस्कृति भाजपा शासनकाल में उत्तराखंड की पहचान बन चुकी है। भाजपा के लोगों का सम्मिलित आशीर्वाद हामिक सिंह पर है। हर किसी भाजपा नेता के साथ उसका फोटो है। हाकिम सिंह के जरिए भाजपा कैडर के लोगों को सरकारी सेवा में भर्ती करने के लिए रुपया लेकर भ्रष्टाचार की संस्कृति को पैदा किया गया है।