11 किलो चरस के साथ हरियाणा का शातिर तस्कर गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार

खबर शेयर करें -

 

तस्कर गिरफ्तार

चंपावत में पुलिस ने 11 किलो चरस के साथ हरियाणा के शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी को रीठा साहिब के दूरस्थ बुड़म क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा।

11 किलो चरस के साथ हरियाणा का शातिर तस्कर गिरफ्तार

चंपावत पुलिस को एक बड़े चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि 13 नवंबर को चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र में एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रीठा साहिब के दूरस्थ बुड़म क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी ब्रेकिंग एसएसपी ने देर रात किया भारी संख्या में उपनिरीक्षको के तबादले

इसी दौरान पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल को रोका तथा मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में 11 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस के द्वारा अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर नेहरा निवासी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी गिरफ्तार और तीन फरार

एसपी अजय ने बताया इस दौरान एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया घटना में शामिल दो लोग जो आरोपियों के साथ में आए थे और कार से आगे रेकी करते हुए जा रहे थे वो भी भागने में सफल रहे। उनके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि तीनों लोगों के द्वारा देवीधुरा निवासी एक युवक से ये चरस खरीद कर लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  विधवा चाची से बनाए शारीरिक संबंध,मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया इस युवक के द्वारा स्थानीय लोगों से कम दामों में चरस खरीद कर ऊंचे दामों में बेची जाती है। उनके द्वारा पूर्व में भी चरस इस व्यक्ति से खरीदी गई थी। जिसे वो लोग हरियाणा ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते थे। उन्होंने बताया इस चरस को ले जाने में उनके द्वारा पुलिस से बचाव के लिए इस मार्ग का चयन किया था।

यह भी पढ़ें -  UTTARAKHAND LOKSABHA ELECTIONSUttarakhand Election : कांग्रेस ने नैनीताल से युवा चेहरे को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं प्रकाश जोशी ?

11 लाख बताई जा रही है चरस की कीमत

पुलिस के द्वारा देवीधुरा के युवक की तलाश की जा रही है एसपी चंपावत में बताया बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 11 लाख रुपए है। आरोपी ने बताया इस वर्ष पुलिस के द्वारा लगभग 60 किलो चरस बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999