लालकुआं से काठगोदाम को जा रही बाघ एक्सप्रेस को इन्होंने मोटाहल्दू में रोका. 1 घंटे बाद भी नहीं हुई रवाना

खबर शेयर करें -

यहां लालकुआं से काठगोदाम को जा रही बाघ एक्सप्रेस रेलगाड़ी के सामने मोटाहल्दु में गायों का झुंड आ जाने के चलते प्रात लगभग 9:30 बजे लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी रोकनी पड़ी। उक्त झुंड को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे के नेतृत्व में व्यापारियों ने किसी प्रकार पटरियों के बीच से हटाया इसके बाद लोको पायलट द्वारा चढ़ाई में चल रही रेलगाड़ी को पुनः चलाने का प्रयास किया तो इंजन का प्रेशर नहीं बन पाया,

यह भी पढ़ें -  मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग के शूटरों ने किया ढेर


जिसके चलते रेलगाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी, लगभग 1 घंटे के प्रयासों के बाद भी रेलगाड़ी नहीं चल सकी थी। 1 घंटे के पश्चात 10:30 बजे बाद भी जब रेलगाड़ी गंतव्य को रवाना नहीं हो सकी तो ट्रेन में बैठे यात्रियों ने उतरकर ऑटो आदि के लिए हाईवे में आना शुरू कर दिया था, इधर स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी के नहीं चलने की जानकारी रेल प्रशासन को हो गई है, लालकुआं से दूसरा इंजन भेज कर बाघ एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999