हरिद्वार।जहां हर की पैड़ी का एक तीर्थ पुरोहित अपने ही रिश्तेदार के मकान में एक युवती के साथ रंगरलिया मनाते पत्नी के हाथों पकड़ा गया। तो पुरोहित छत से कूद कर भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्धार हर की पैड़ी पर पुरोहित का कार्य करने वाले पुरोहित हिमांशु भारद्वाज उर्फ हिमानी एक युवती को लेकर राजा गार्डन कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के खाली पड़े मकान में रंगरलिया मनाने पहुंचा। इसकी सूचना पुरोहित की पत्नी को मिल गई जिसके बाद पुरोहित हिमांशु शर्मा उर्फ हिमानी की पत्नी मौके पर पहुंच गई और और उसने पुरोहित को रंगे हाथ पकड़ लिया।
दूसरी युवती के साथ पति को देख पत्नी ने हंगामा काटते हुए मकान को बाहर से बंद कर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद बेइज्जती के डर से पुरोहित जी छत से कूद कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को गिरफ्तार कर चौकी ले आई।
जहां पुरोहित की पत्नी अपने परिजनों के साथ चौकी पहुंची और जमकर हंगामा किया। काफी देर कहासुनी होने के बाद पुलिस ने पकड़ी गई युवती के परिजनों को चौकी बुलाया और माफीनामा लिखवा कर आगे ऐसा न करने की हिदायत दी।
अय्याशी के साथ-साथ अवैध कार्यों में भी संलिप्त हैं पुरोहित हिमानी
पुरोहित हिमांशु शर्मा उर्फ हिमानी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पुरोहित का चाल चलन ठीक न होने के चलते वह उससे अलग रहती है। पूजा पाठ के अलावा पुरोहित हिमांशु शर्मा उर्फ हिमानी अवैध नशे के कारोबार में भी संलिप्त हैं। जो हरिद्वार में कई जगह शराब और सट्टे का कारोबार भी करता है। जिसके चलते पहले भी पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा है लेकिन किसी न किसी की सिफारिश से वह हमेशा छूट जाता है।
पुरोहित के साथ पकड़ी गई युवती पर भी संदिग्ध आरोप
पुरोहित हिमांशु भारद्वाज उर्फ हिमानी के साथ पकड़ी गई युवती बिंदिया सक्सेना पर भी सट्टेबाजी सहित वेश्यावृत्ति के आरोप लगाये गये है। चौकी पर पहुंची पुरोहित की पत्नी और कई अन्य लोगों ने बताया कि पकड़ी गई युवती बिंदिया सक्सेना भी शादीशुदा है और पिता बगुला प्रधान के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र में सट्टेबाजी के कारोबार करती है। और साथ ही वेश्यावृत्ति में भी लिप्त है। जिसके चलते उसके पति ने उसे अपने घर से निकाल रखा है।