
सोबन सिंह बेस हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर की व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग को लेकर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सीएम व डीएम मेल भेजी है।साहू ने का कहना है सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में डायलिसिस सेंटर के अधिकतर एसी खराब होने की वजह मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा डायलिसिस के समय मरीजों एसी की बहुत अधिक जरूरत होती है साथ डाइलेजर पम्प को बहुत अधिक मरीजों में यूज किया जा रहा जिससे मरीजों संक्रमण बढ़ने की संभावना बनी रहती है साथ ही स्टाफ की कमी वजह की वजह से भी मरीज़ो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।साहू ने तत्काल ठोस कार्यवाही की मांग की है।