यहां इस हालत में मिली महिला- पुरुष की लाश , इलाके में हड़कंप

Ad
खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून के थाना प्रेमनगर अंतर्गत चाय बागान की नहर में महिला -पुरूष की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया सुसाइड केस लग रहा हैं हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं अभी मौत के अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल जारी है। जानकारी के अनुसार चाय बागान के कारखाना चौक कुछ कदम आगे परवल-अम्बिवाला जाने वाले रास्ते में नहर पर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला पुरुष की लाश मिलने से इलाके के सनसनी फैल गई. देखते-देखते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक शादीशुदा महिला और पुरूष मॉर्निंग वॉक के बहाने अक्सर मिला करते थे। आज सुबह भी दोनों वॉक पर निकले थे ,इसके बाद लगभग 11:30 के आसपास उन दोनों की लाश सड़क किनारे नहर पर पाई गई

यह भी पढ़ें -  Delhi Suicide Case: ‘तुम सिर्फ सुसाइड की बात करते हो…’ पत्नी के साथ कॉल पर बात करने के बाद पति ने की आत्महत्या


एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि पुरुष अपने घर से सुबह के वक्त टहलने निकल था। लेकिन, जब काफी समय बाद नहीं लौटा तो परिजन वहां पहुंच गए। उसके बगल में एक महिला का भी शव था।
घटना चाय बगान के दारु चौक की है। मृतक पुरुष का नाम संदीप मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला है। जबकि, महिला का नाम हेमलता निवासी पीतांबरपुर है। हेमलता कोठियों में खाना बनाती थी। जबकि सुनील सेना से सेवानिवृत्त है।

संदीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से सैर के लिए निकला था। इसके बाद जब वापस नहीं आया तो परिजनों और पुलिस ने तलाश की। मोबाइल लोकेशन दारू चौक की आई तो सब वहां पहुंचे। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए नाली में पड़े थे। नाली में पानी था। जिसके ऊपर से ही संदीप और हेमलता के डूबे हुए चेहरे नजर आ रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999