यहां बुलडोजर ने ढहाया अवैध मजार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी मजार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। यहां जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने ये चेतावनी भी दी है कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।


हरिद्वार में अवैध रूप से बनाई गई मजार पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मजार अवैध रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। मजार पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर से मजार को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि ये कार्रवाई एसडीएम अजय वीर सिंह के नेतृत्व में हुई है।

यह भी पढ़ें -  ऋतिक रोशन से कम नहीं होगा जूनियर एनटीआर का टशन, ‘वॉर 2’ से सामने आया विलेन का डैशिंग लुक


जानकारी के मुताबिक ये अवैध मजार बहादराबाद के राजपुर गांव में बनाई गई थी। जिस जमीन पर इसे बनाया गया था वो जमीन सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन थी। सरकारी जमीन पर बड़ी इमारत बनाई गई थी जो कि नियमों का उल्लंघन था। जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें -  IPL टीम बनाने को लेकर उपजे विवाद में अपने ही दोस्त पर तमंचे से झोंक दिया फायर,नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 युवक हुए गिरफ्तार


जिला प्रशासन ने यह चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले समय में ऐसे अवैध निर्माणों के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999