हरिद्वार। शादी समारोह में शामिल होने हरिद्वार आ रहे नोएडा दम्पति की कार को पीछे से आ रही रोड़वेज बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी।घटना में कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पतंजलि के समीप फ्रलाई ओवर की रैलिंग तोड़ते हुए सूखी नदी में जा गिरी। सूचना पर बहादराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दम्पति को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में दम्पति को गम्भीर चोट नहीं आयी।
बहादराबाद थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि शांतरशाह चौकी क्षेत्र में एक होंडा अमेज कार को पीछे से रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी, कार पंतजलि के समीप फ्रलाई ओवर की रैलिंग को तोड़ते हुए नीचे सुखी नदी में जा गिरी है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे दम्पति को बाहर निकाल कर उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा गया। गनीमत रही कि दम्पति को कोई गम्भीर चोट नहीं आयी, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
कार में सवार नवीन रस्तोगी निवासी ग्रेटर नोएडा पत्नी के साथ हरिद्वार स्थित जाह्नवी होटल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बस को अपने कब्जे में ले लिया। पीडित के द्वारा अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।