राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां काशीपुर में वयस्तम चीमा चौराहे पर भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती धूप में उत्तराखंड पुलिस के यातायात व्यवस्था को संभाल रहे नीली वर्दी वाले सीपीयू के जवान ने अपनी जान की परबाह न करते हुए बहादुरी का परिचय देते हुए टुकटुक से सड़क पर गिरी बच्ची की जान बचाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है। सीपीयू सिपाही सुंदर की इस जांबाजी की लोग काफी सराहना कर रहे हैं, बताते चलें कि शनिवार की दोपहर नगर के व्यस्ततम चौराहे चीमा चौक तक यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ड्यूटी कर रहे थे।
अचानक चौराहे से गुजर रहे एक टुकटुक में अपनी मां के साथ बैठी बच्ची झटके के साथ सड़क पर गिर पड़ी, जैसे ही सीपीयू जवान सुंदर की नजर बच्ची पर पड़ी तो उसने बिजली की फुर्ती के बीच सामने से आ रही बस को नजरअंदाज करते हुए बच्ची को सड़क से उठा लिया और सकुशल उसकी मां को सौंप दिया, इस दौरान बच्चे की मां और वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सीपीयू जवान की काफी सराहना व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।