यहां बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगाई

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में नदी में कूदने, डूबने और बहने की घटना लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को बिलौना में एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी में बह रहे बुजुर्ग को आसपास के लोगों ने नदी से बाहर निकाला। हालांकि बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
शहर के बिलौना में समण गोलू मंदिर के समीप से बुजुर्ग ने सरयू नदी में कूद मार दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नदी में बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान स्थानीय निवासी बालकृष्ण अपने साथियों के साथ पगना से बागेश्वर की तरफ आ रहे थे। बुजुर्ग के बहने की सूचना मिलते ही वह और उनके साथी नदी की ओर दौड़े और बुजुर्ग को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। जगदीश प्रसाद, अर्जुन देव, सुरजीत, संजय, सूरज आदि ने भी बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल जीएस ढकरियाल ने कहा कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999