उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है ,जिले के बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप शनिवार की देर सांय एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कुल 5 लोग सवार थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए घायलों को उपचार के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया है।
चमोली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम गाडीगांव के समीप एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी सूचना मिलने पर कोतवाली चमोली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर राजस्व पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अल्टो कार में सवार पांच व्यक्तियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग पूजा करने के उपरांत अपने घर जोशीमठ की ओर जा रहे थे। हादसे में कर्ण सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी करची जोशीमठ ,देव सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी करची जोशीमठ की मौत हो गई है जबकि गोविंद सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी करची जोशीमठ ,गंगा सिंह पुत्र गौर सिंह निवासी करची जोशीमठ ,बलवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी करची जोशीमठ घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है तथा हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।