पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल

खबर शेयर करें -

 


देहरादून। मांडुवाला क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया। घटना बुधवार देर रात की है जब सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी, जो थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है, के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा गया। एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बाद में अस्पताल में जाकर घायल बदमाश की स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नगर निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात

पुलिस के अनुसार, बदमाश लक्ष्मण रावत पर गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, नकब्जनी, और अनैतिक देह व्यापार जैसे 14 गंभीर मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से एक पल्सर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा, और खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि यह बदमाश 4 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकब्जनी की घटना में शामिल था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। एसएसपी ने पूरे जिले में रातभर सघन चेकिंग अभियान जारी रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999