भीषण हादसा: सूमो 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत – तीन घायल।

खबर शेयर करें -


जोशीमठ/चमोली। उर्गम घाटी में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक टाटा सूमो (UK11TA-1685) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना SDRF पोस्ट जोशीमठ को मिलते ही सब इंस्पेक्टर देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
कठिन पहाड़ी मार्ग और अंधेरे के बावजूद SDRF टीम ने खाई में उतरकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जबकि दो मृतकों के शव काफी मशक्कत के बाद सड़क तक लाए गए और उन्हें जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। DCR चमोली के अनुसार सूमो में कुल पाँच लोग सवार थे।
घायलों में चालक कमलेश (निवासी ग्राम पल्ला), मिलन और पूरन सिंह (निवासी ग्राम सलुड) शामिल हैं। वहीं मृतकों की पहचान कन्हैया (20 वर्ष) और ध्रुव (19 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सलुड, के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग पहाड़ी सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999