भारी तबाही!, रात एक बजे आया भूकंप, 10 की मौत, 150 से ज्यादा घायल- Earthquake,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

afghanistan-earthquake-hits-with-6-3-magnitude-

Afghanistan Earthquake: भूकंप ने एक बार फिर तबाही मचाई है। इस बार पड़ोसी देश अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे इमारतें धराशायी हो गईं। 150 से अधिक लोग घायल हैं। तो वहीं 10 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है।

video- https://youtu.be/6hA4wW4jWyI?si=6lOTOmcU3952UJj4

यह भी पढ़ें -  haldwani/-पेजल समस्या के समाधान होने पर सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू व प्रीती आर्या के अगवाई में लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभिन्यता व सहायक अभिन्यता को फूल माला पहनाकर स्वागत कर आभार जताया।

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आए भूकंप से भारी तबाही!

मजार-ए-शरीफ शहर में आए इस भूकंप का सेंटर जमीन से करीब 28 किलोमीटर नीचे था। इस इलाके की आबादी करीब 5 लाख 23 हजार के करीब है। भूकंप का कहर मजार-ए-शरीफ पर भी पड़ा। जिसे नीली मस्जिद भी कहा जाता है। इस मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा भूकंप में धराशायी हो गया।

यह भी पढ़ें -  सीबीआई ने धोखाधड़ी और जालसाजी में उद्योगपति सुधीर विंडलास को तीन साथियों समेत किया गिरफ्तार
6.3 magnitude
अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3

भूकंप से 10 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भूकंप में 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। तो वहीं भारी तबाही से 10 लोगों की मौत की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पहले भी भूकंप ने मचाई है तबाही

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की माने तो भूकंप से हुई भारी तबाही को अभी पूरी तरीके से आंका नहीं जा सकता। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही मची हो। इससे पहले भी तेज झटके महसूस हुए हैं। अगस्त के महीने में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999