पति ने पत्नी को स्कूटी चलाने के लिए रोका,4 माह के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला

खबर शेयर करें -


अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता और उसके चार महीने के मासूम बेटे का शव रेलवे लाइन से बरामद किया गया है. विवाहिता और उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की बात सामने आ रही है.

मृतका प्रियंका कल शाम से ही घर से लापता थी, जिस पर देर रात को उसका शव रेल पटरी के पास मिला.

मृतका के पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन शादी के मेहज डेढ़ साल के भीतर संदिग्ध हालातो में मां बेटे की मौत के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  चलती ट्रेन में गेट पर बैठे यात्री से मोबाइल छीनने की कोशिश में पीड़ित नीचे गिरा,मौत


पति का टोकना नागवार गुजरा
प्रारंभिक जांच से पता चला कि प्रियंका के पति और मां ने उसे स्कूटी चलाने से रोका था, इस बात से नाराज होकर वह अपने बेटे के साथ घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूद गई. बता दें कि एक साल पहले ही मृतका प्रियंका की शादी अमृतसर के रहने वाले करण से हुई थी. पति अजमेर आया हुआ था. एक दिन 4 महीने के बेटे को लेकर प्रियंका स्कूटी से कहीं जाने लगी. यह देखकर उसके पति ने उसे रोका और ना जाने के लिए कहा. पति ने उसे टोका कि चारों तरफ पानी भरा है, स्कूटी ना चलाए. वह इसमें फिसल सकती है और चोट लग सकती है. यह बात उसे नागवार लगी और देर रात 12 बजे उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें -  होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत पर भड़का आक्रोश, हंगामा


पुलिस ने बताया, ”मदार स्टेशन के नजदीक अंधेरे में प्रियंका अपने बेटे को लेकर बैठी हुई थी. जैसे ही ट्रेन आई उसके आगे कूद गई. जब तक लोको पायलट ट्रेन रोकता, तब तक करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में प्रियंका और उसके बच्चे के शव के टुकड़े फैल गए थे. उनको जैसे-तैसे अलवर गेट पुलिस ने बटोरा और मुर्दाघर में रखवाया. उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की गई और उसके परिवार को सूचना दी गई.” उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999