विदेश जाने के लिए एजेंट से कर रहे हैं संपर्क, तो हो जाएं सावधान

खबर शेयर करें -


विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओं से लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर चुका है. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को पुलिस को संजय खत्री पुत्र विक्रम सिंह निवासी पिथौरागढ़ और सोनिया पत्नी चेतन ने तहरीर दी. तहरीर में बताया गया कि उनसे ईसी रोड स्थित MEET UP GLOBAL FIRM के डायरेक्टर भारत कुमार नर्वानी ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी एक व्यक्ति से 36 लाख 30 हजार 596 और अन्य व्यक्ति से 8 लाख 59 हजार रुपये हड़प लिए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को बीते मंगलवार को गौतमबुद्वनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- चलती कार के ऊपर गिरा भारी भरकम पेड़, खिड़की तोड़कर निकले बाहर

MEET UP GLOBAL के नाम से चलाता था आरोपी फर्म
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देहरादून में उसके द्वारा ईसी रोड पर MEET UP GLOBAL FIRM नाम से कार्यालय खोला गया था, जिसका रेंट एग्रीमेंट उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी के नाम पर किया था. वह उस कार्यालय में डायरेक्टर था. आरोपी युवाओं को विदेश में पढ़ने और वर्क परमिट पर भेजने का काम करता था. आरोपी ने बताया उसका कुछ ओवरसीज कम्पनी और सिंगापुर के कुछ एजेन्टों से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट था. जिनके माध्यम से वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, अहमदाबाद के अलावा अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999