Uttarakhand Board : जारी हुआ 10वीं व 12वीं के अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

खबर शेयर करें -


अंक सुधार परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर ने वर्ष 2024 (प्रथम) और वर्ष 2023 (तृतीय) का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र इसे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


बुधवार को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में 15 हजार करोड़ का MOU साइन, 1000 लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

छात्रों को पास होने का दिया जा रहा है मौका
आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं। इस साल के लिए छात्र-छात्राओं के लिए ये तीसरा व अंतिम मौका था। जबकि साल 2024 के लिए छात्र-छात्राओं का पहला मौका था।

यह भी पढ़ें -  बुलडोजर चलने पर खूब हुआ बवाल, पुलिस पर फेंके पत्थर; लोगों के मरने की फैलाई गई अफवाह

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्र सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाएं।
यहां जाकर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी सबमिट करें।
इसके बाद अपना रिजल्ट देख इसका प्रिंट निकाल लें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999