बागेश्वर पिछले 18 घंटो में सात लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में कोरोना दिन प्रतिदिन विकराल होते जा रहा है। यहां पिछले 18 घंटो में सात लोगों ने करोना से दम तोड़ा। जिसमें गरुड़ क्षेत्र के दो पति पत्नी शामिल रहे।

 बता दें कि जिले में बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन ने शुरुवात में 3 मई से 6 मई तक करोना कर्फ्यू लगाया गया था। वही जिले में बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने कर्फ्यू को आगामी 10 मई तक बड़ा दिया गया है। लेकिन इस बीच कोरोना का कहर कम होते नही दिख रहा है। जिले में 18 घंटों में 7 लोगों ने करोना से जंग हारी जिसमें सूपी निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति,  फरसाली निवासी 34 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा। जबकि गरूड़ निवासी एक व्यक्ति ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लाते समय एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था।  गुरूवार की सुबह गरूड़ निवासी व्यक्ति की पत्नी 48 वर्षीय, गरूड़ के लौंबांज निवासी एक व्यक्ति व चलकाना निवासी एक व्यक्ति तथा दफौट निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया। इधर सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। मरीजों को हरसंभव इलाज दिया जा रहा है। कहा कि अब तक कोविड मरीजों का समय पर चिकित्सालय न पहुंचना मरीज की मौत का प्रमुख कारण सामने आया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जांच और ट्रेसिंग पर जोर दिया जाए।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  फेसबुक में हुई थी दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज