मामूली विवाद में तमंचा और चाकू लहराने के मामले में पुलिस ने कई पर किया मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी के पास इलाके भोटिया पड़ाव के गोविंदपुरा में मामूली विवाद में तमंचा और चाकू लहराने के मामले में पुलिस ने पति पत्नी और उसके पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल और तलवार भी जप्त किया है ।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरा में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद तलवार और तमंचा लहराने के वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए पति पत्नी पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि एक शराब तस्कर ने युवक को एक पेटी शराब उधार दी थी और इसी उधारी के रुपये मांगने पर विवाद हुआ जहां दोनों पक्षों में बवाल होने पर तमंचे और तलवार लहराए गए थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बवाल, 10th-12th का एग्जाम नजदीक, इंटरनेट ठप, बच्चों की तैयारी पर पड़ रहा बड़ा असर, ये परीक्षा हुई स्थगित

घटना का वीडियो किसी ने बना लिया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।


पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए भोटिया पड़ाव गोविंदपुरा निवासी पति पत्नी पुत्र के साथ दौलतपुर गौलापार निवासी युवक व तिकोनिया निवासी युवक के खिलाफ बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है घटना में प्रयोग हुई एक पिस्टल व तलवार बरामद की गई है साथ ही पुलिस पिस्टल का लाइसेंस रद करने की तैयारी की रही है उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट प्रशासन ने कोविड काल में पर्यटकों की निरस्त हुई बुकिंग का पैसा वापस करने की पहल शुरू कर दी


आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी आरोपी की अपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999