
नैनीताल में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। महज 14 साल 10 महीने की एक किशोरी ने बीडी पांडे जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। किशोरी की मां उसे सुबह अस्पताल लेकर पहुंची थी, तभी गर्भवती होने का राज खुला। सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब उसी अस्पताल में आरोपी युवक सूरज मिठाई बांटने पहुंच गया।
नैनीताल में किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म
मिली जानकारी के मुताबिक सूरज मूल रूप से अल्मोड़ा के शीतलाखेत का रहने वाला है। तीन साल पहले वह काम की तलाश में नैनीताल आया था और यहां एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। दो साल पहले उसकी पहचान फेसबुक पर नाबालिग छात्रा से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई।
पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा
बताया जा रहा है पीड़िता फिलहाल नौवीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि सूरज पर पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल में मौजूद लोगों के अनुसार, जब आरोपी को मिठाई बांटते देखा गया तो लोगों में आक्रोश फैल गया। पूरे दिन यह घटना नैनीताल शहर में चर्चा का विषय बनी रही।