रूद्रपुर पहुंचे मोहन भागवत, कहा- राष्ट्रवादी सोच के स्वयंसेवकों का गठन करना संघ का उद्देश्य

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रूद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी सोच के स्वयंसेवकों का गठन करना संघ का उद्देश्य है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रूद्रपुर में पहुंचकर द्रोण कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी सोच के स्वयंसेवकों का गठन करना संघ का उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें -  आर्मी आवासीय परिसर में भीषण आग,ऐसे पाया काबू

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक और नैतिक सहित सभी दूसरी बातों से ऊपर उठकर देश को परम वैभव की ओर ले जाने से ही भारत की सही मायनों में जय होगी।

शिक्षार्थियों को दी संघ के उद्देश्यों की जानकारी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शिक्षार्थियों को संघ के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने हिंदू राजाओं की फूट का फायदा उठाया था।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी के बीच कहासुनी में गंडासे से पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, पुलिस ने शुरू की आरोपित पति की तलाश

इसी फूट का के कारण उन्होंने भारत को गुलाम बनाकर रखा था। इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

सर संघ चालक प्रणाम कार्यक्रम में हुए शामिल
द्रोण कॉलेज में आरएसएस प्रमुख ने शिक्षा वर्ग में शिरकत कर रहे शिक्षार्थियों के साथ परिचय बैठक की। जिसके बाद उन्होंने शिक्षार्थियों के साथ ही भोजन किया।

यह भी पढ़ें -  जनपद नैनीताल में लगेंगे 08 नए आँचल मिल्क बूथ।

शाम को बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने संघ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सर संघ चालक प्रणाम कार्यक्रम में भी शिरकत की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999