कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने भूमि समेत अन्य माम्नलो में जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान

खबर शेयर करें -

कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सडक, जलभराव, आपदा राहत आदि से सम्बन्धित आई।
कई वर्षों से लम्बित भूमि विवाद की समस्याओं में धनराशि व भूमि वापस मिलने पर लोगों द्वारा आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

जनसुनवाई में काफी संख्या में भूमि विवाद आने पर आयुक्त ने भूमि क्रय करने वाले सभी क्रेताओं से कहा कि भूमि क्रय करने के पश्चात भूमि का सीमांकन व चाहरदीवारी अवश्य कर लें। उन्होंने कहा लोग भूमि क्रय कर लेते है लेकिन सीमांकन व चाहरदीवारी नही करने से कुछ वर्षों के पश्चात मौके भूमि उपलब्ध नही होती है उस स्थान पर दूसरा व्यक्ति काबिज हो जाता है। इसलिए सभी इस प्रकार के कृत्य से बचने के लिए भूमि सीमांकन अवश्य करें।

जनसुनवाई में भुवन गुणवंत निवासी रामगढ ने बताया कि रामगढ ब्लाक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो नये कार्य किये जा रहे है जलसंस्थान द्वारा पुरानी पाईप लाईनों से पानी जोड दिया है नई पाईप लाईन नही बिछाई गई है। जिस पर आयुक्त ने जेजेएम के अधिशासी अभियंता को कार्यालय में तलब कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अर्चना इंटिरियर डिजाइनर ने बताया कि उनके द्वारा बजूनियाहल्दू में दो भवनों का कार्य किया गया लेकिन 60 लाख की धनराशि भवन स्वामी द्वारा नही दी गई। आयुक्त ने दोनो पक्षों को आने वाले जनसुनवाई मे तलब किया। जनसुनवाई में कुंदन सिह नेगी सैनिक दमुवांढूगा ने भूमि क्रय की थी लेकिन मौके पर भूमि नही होने,गंगा देवी निवासी हल्दूचौड ने दुकान का कब्जा दिलाने की मांग की, ताहिर हुसैन ने वन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की। जनसुनवाई मे अधिकांश शिकायतों का आयुक्त द्वारा मौके पर समाधान किया गया। 
Advertisement
यह भी पढ़ें -  चटवापीपल पर लगातार हो रहा भूस्खलन, बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही बंद

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999