रुपयों के लालच में आवारा गोवंशीय पशुओं का करते थे कटान, चार गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

आवारा गोवंशीय पशुओं को काटकर इनका मांस बेचकर आर्थिक लाभ कमाने वाले चार गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने गोवंशीय पशुओं को काटने के औजार एक बांका, एक छुरा, एक छुरी, कुल्हाड़ी व एक लकड़ी का गुटका बरामद किया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

31 मई को सिरौली पुलिस को गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर लिया था। आरोपियों को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आज सुबह पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव दलीपुर के आगे अरिल नदी रपटा के पांस से गिरफ्तार किया है। उनके पास से गोवंशीय पशुओं को काटने के औजार भी बरामद हुए हैं। इस दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना नाम राजिश खां, आसिफ खां, , होशियार और युनुस खां निवासी जगतीरा थाना आंवला बताया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने 57 लाख की विदेशी ई-सिगरेट के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

इस दौरान उन लोगों ने कबूल किया कि डेढ़ माह पहले उन लोगों ने दलीपुर के आगे आरिल नदी रपटा के पास तीन गोवंशीय पशुओं को काटकर उनके मांस को गांव में बेच दिया था। पशुओं के सिर, पैर व खाल काली पन्नी में रखकर बोरों में बंद कर रामनगर शाहबाद रोड की तरफ ज्वार क खेत में फेंक कर चले गए। वह लोग आज फिर गोवंशीय पशुओं के वध की तैयारी में थे लेकिन पकड़े गए। इन बेसहारा गोवंशीय पशुओं को काटकर इनका मांस बेचकर वह आर्थिक लाभ कमाते थे। जिसे उनका जीवन अच्छे से व्यतीत हो सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999