लाखों रुपये की चोरी में तीन वांछित गिरफ्तार – दो को काशीपुर और एक को सोमेश्वर से दबोचा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा । :बीते दिनों चमोली जिले के गैरसैंण पोस्ट ऑफिस में ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के तीन अभियुक्तों में से दो को काशीपुर और एक को सोमेश्वर से दबोचा गया। पुलिस महानिदेशक ने चोरी की इस घटना का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।                        

 बीते दस और ग्यारह जुलाई की रात को कुछ अज्ञात चोरों ने गैरसैंण पोस्ट आफिस का दरवाजा तोड़कर वहां से 32 लाख 19 हजार 6 सौ रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। इस मामले में चमोली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित की। टीम गठित होने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई। एसटीएफ की टीम ने मैनुअल पुलिस और सर्विलांस की मदद से इस मामले का खुलासा किया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने इस मामले में कैलाश नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी व नरेंद्र सिंह पुत्र खीम सिंह दोनों निवासी चंडीखेत, रानीखेत और राजेंद्र गिरि पुत्र कैलाश गिरि निवासी चौखुटिया अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इन तीन अभियुक्तों में से दो को काशीपुर और एक को सोमेश्वर से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ की टीम ने इनके पास से बीस लाख रुपये की नकदी, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, एक बाइक, लैपटॉप व अन्य सामग्री बरामद की है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त कैलाश नेगी लक्ष्मीनगर दिल्ली और चौखुटिया थाने में पूर्व में बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस महानिदेशक ने एसटीएफ की टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विस उपाध्यक्ष ने बांटे आवास योजना के चैक - हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन