
हल्द्वानी।यहां के राजपुरा क्षेत्र में काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के कार्यालय में आयोजित बैठक में रसोई गैस डीजल पट्रोल सरसों के तेल समेत अन्य वस्तुओं में भारी मंहगाई पर आक्रोश व्यक्त किया गया।काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखा कर देश वासियों को बुरे दिनों का सामना करवा रहे है मंहगाई से आम गरीब आदमी का जीवन संकट में है । दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से गरीबों को दो वक्त की रोटी बडी मुश्किल से मिल रही जल्द मंहगाई पर रोक नही लगी तो भाजपा सफा हो जायेगी।बैठक में प्रमुख रूप से पंकज कश्यप किरन माहेश्वरी मीना आर्या सचिन राठौर विशाल भारती संजू कुमार आदि लोग थे।