उत्तराखंड में यहां बंदरों ने ग्रामीणों पर बसाया अपना आतंक

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयागः केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर लहूलुहानकर रहे हैं. बंदरों के आतंक के लिए नौनिहालों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. महिलाएं भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं. इतना ही नहीं बंदर घरों में भी घुस रहे हैं. आज भी बंदरों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें -  ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ को लेकर हरदा का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि बीते लंबे समय से ऊखीमठ नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों का आतंक बना हुआ है. स्थानीय जनता प्रशासन, वन विभाग और नगर पंचायत को कह-कहकर थक चुकी है, लेकिन कोई भी जनता की बातों को नहीं सुन रहा है. जिस कारण हर दिन घटनाएं घट रही हैं और लोग परेशान हो चुके हैं. बीते दिन ओंकारेश्वर वार्ड में अपने घर की छत में टहल रहे श्याम सिंह बिष्ट पर अचानक से बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए उन्होंने छत से छलांग लगाई और उनके पैर में चोट आ गई।

यह भी पढ़ें -  नेशनल हाईवे की घोर लापरवाही की वजह से सिंचाई नहर का पानी राजकीय पशु सेवा केंद्र मैं घुसा

मंगलवार को ओंकारेश्वर मंदिर के पास वीर सिंह रावत पर भी बंदरों के झुंड ने अचानक से हमला कर सिर पर गहरे घाव कर दिए. जिसके बाद उन्हें पीएचसी ऊखीमठ में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया गया. ऊखीमठ नगर क्षेत्र में दो महीने के भीतर बदरों के हमले की 20 से ज्यादा घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही, करोड़ों की अवैध संपत्ति सील

वहीं, खूंखार बंदर वृद्ध महिलाओं और स्कूली बच्चों पर ज्यादा हमले कर रहे हैं. जिससे लोग आवाजाही करने में भी डर रहे हैं. ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple Ukhimath) के पास बंदरों के काटने की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों की ओर से शासन को ज्ञापन भी भेजा गया, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999