उत्तराखंड में नहीं थम रही क्षेत्रवाद पर सियासत, ‘उनियाल’ के बिहार से आने वाले बयान पर जानें अब क्या बोले मंत्री

खबर शेयर करें -
subodh uniyal

उत्तराखंड में क्षेत्रवाद पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विधानसभा सदन में पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी पर बवाल मचा. उसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल गया. जिसमें मंत्री कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘उनियाल’ जाती के लोग बिहार से उत्तराखंड आए हैं.

क्षेत्रवाद पर सियासत

हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के निवासियों पर टिप्पणी की है. मंत्री वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘हम उनियाल बिहार से आए थे’. वायरल वीडियो निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का बताया है. जब सुबोध उनियाल ऋषिकेश के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के लिए वोट मांग रहे थे.

यह भी पढ़ें -  उपराष्ट्रपति पहुंचे हरिद्वार, गुरुकुल कांगड़ी विवि में कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सुबोध उनियाल ने रखा अपना पक्ष

वायरल वीडियो पर मंत्री सुबोध उनियाल ने अपना पक्ष रखा है. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से कई जातियां आकर उत्तराखंड में बसी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो लोग वर्तमान में रहते हैं, वे करीब 800 साल पहले अन्य राज्यों से आकर बसे हैं. उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास उठाकर देख लो‌ कोई‌ ना‌ कोई‌ अन्य राज्यों से आएं हैं. लेकिन उनके बयान को अब राजनैतिक मुद्दा बनाकर वायरल‌ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  दमुवाढूंगा के पास तेज बहाव में गिरे दो बाइक सवार युवक

सत्र के दौरान विपक्ष ने बनाया था मुद्दा

बता दें सुबोध उनियाल ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है, जब प्रदेश में ‘पहाड़ी-देसी’ का मुद्दा गरमाया हुआ था. बता दें 21 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल किसी सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी विपक्ष की ओर से ‘पहाड़ी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर तंज कसा गया. जिसके बाद मंत्री का पारा चढ़ गया. इस दौरान उन्होंने पहाड़ियों पर टिप्पणी कर दी. जिसके बाद विपक्ष ने मंत्री को घेर लिया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999