दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला, बदमाश लूट कर ले गए

Ad
खबर शेयर करें -

14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan

14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan: राजस्थान के अलवर ज़िले से एक अनोखी लूट का मामला सामने आ रहा है। यहां चोरों ने दूल्हे की 14.50 लाख रुपए के नोटों की माला ही (14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan)लूट डाली। बता दें कि इस लाखों की माला को किराए पर दूल्हे को पहनाने के लिए लिया गया था।

शादी के बाद जब माला का मालिक उसे लेकर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया। गन पवाइ्ट पर लाखों की माला बदमाश लूट कर चले गए। इस दौरान माला के मालिक को काफी चोटें भी आईं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  एक जुलाई से देशभर में लागू होंगे ये तीन नए आपराधिक कानून, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी जानकारी

दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला

दरअसल ये घटना चोपानकी थाना क्षेत्र की है। रविवार यानी 1 जून को घटी. इलाक़े के चूहड़पुर गांव में आमिर की शादी हो रही थी। कहा जा रहा है कि लाखों की माला को समसुद्दीन नाम के व्यक्ति ने हरियाणा से किराए पर मंगाई थी। ताकि शादी में शान दिखाई जा सके। ऐसे में ये लाखों की माला दूल्हे को पहनाई भी गई। जो काफी चर्चा का विषय भी बनी। सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियोज और फोटो वायरल हुए।

यह भी पढ़ें -  केशव गिरी महाराज के आश्रम पर हुआ पथराव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बदमाश लूट कर ले गए

शादी पूरी होने के बाद शाद नाम का एक युवक इस माला को लेकर बाइक पर वापस जा रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने क्रेटा गाड़ी से रास्ते में ही शाद की बाइक को टक्कर मारी। गन प्वाइंट पर उससे नोटों की माला लूटी गई। साथ ही विरोध करने पर शाद के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। जिसके बाद ये मामला पुलिस पर जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  हाईवे पर महिला संग अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, फिर ब्लैकमेलिंग… अब BJP नेता के केस में नया खुलासा

ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस ने शाद के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ़्तार किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999