उत्तराखंड सरकार ने आम चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले राज्य में दायित्वों का बंटवारा किया है। शासन ने राज्य महिला आयोग में नए सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है।
उत्तराखंड महिला आयोग में 14 नई महिला सदस्यों को जगह दी गई है। अलग अलग जिले से महिलाओं को आयोग में सदस्य बनाया गया है। इस संंबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अलग अलग जिलों से शामिल
इस लिस्ट में पिथौरागढ़ से रचना जोशी, चमोली से विजया रावत, यूएस नगर से कंवलजीत कौर, अल्मोड़ा से शोभा आर्या, बागेश्वर से गंगा खाती, टिहरी से सरोज बहुगुणा, चमोली की वत्सला सती को शामिल किया गया है। इसके साथ ही देहरादून की रेनुका पांडे, देहरादून से ही विमला नैथानी, हरिद्वार से कमला जोशी, नैनीताल से कंचन कश्यप, रुद्रप्रयाग से दर्शनी पवार का नाम भी शामिल है
देखे लिस्ट