हादसे का शिकार हुए बाइक सवार युवक,1 की इलाज के दौरान मौत, एक घायल

खबर शेयर करें -

दून-पांवटा राष्ट्रीय मार्ग पर शीतला पुल के पास बाइक सवार युवक सड़क में घूम रहे एक पशु से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक में दो युवक सवार थे। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान मोहित रावत (30) निवासी चकराता रामपुर के रूप में हुई है। मोहित सारा फार्मा सिटी की एक कंपनी में काम करता था। हादसा रविवार देर रात का है। रोहित रात को अपने दोस्त आशीष वर्मा निवासी बुरास्वा के साथ बाइक पर विकासनगर से लौट रहा था।

यह भी पढ़ें -  महिला पर्यटक के साथ टैक्सी चालक ने की मारपीट, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस


सहसपुर थाना क्षेत्र के शीतला नदी पुल के पास बाइक के सामने आवारा पशु आ गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ(पंखुड़ियाँ) के विजेताओं को डीआईजी, बिग बॉस व रोडीज़ विनर ने किया सम्मानित

उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। जबकि आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999