कोविड- संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार होनी चाहिए आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाएं -मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि निर्वाचन संबंधी जो भी व्यवस्थायें, तैयारियां एवं संशोधन किये जाने है इस संबंध में सूचना शीघ्रता से शीध्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण के मद्देनजर विशेष आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थायें की जानी है तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो उसका निस्तारण करते हुए अवगत करायें। उन्होने कहा कि 01 जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर होने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी एवं मतदेय स्थलों के पुननिर्धारण की कार्यवाही की जाए तथा र्इपी रेशियों में प्रदर्शित गैप की पूर्ति एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दियें। और कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद में रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की तैनाती हेतु यदि कोर्इ संशोधन किया जाना है तो इसका प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाय। आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशो के अनुसार कोविड के दृष्टिगत एक मतगणना हॉल में अधिकतम सात टेबल ही लगायी जा सकती है, ऐसी स्थिति में पर्याप्त स्थान वाले मतगणना केन्द्रों का निर्धारण किया जाय,जिनकी संख्या तीन तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  सचिवालय से अब ये अधिकारी गिरफ्तार.. अब तक 16 अरेस्ट

पोस्टल बैलेट व र्इटीपीबीएस हेतु पृथक हॉल की उपलब्धता एवं पृथक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर की आयु के मतदाता के मतदान हेतु पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी, जिसके लिए पूर्ण कार्ययोजना तैयार करते हुए ग्रामसभावार टीम तैयार करने के निर्देश दिये, और कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा हैं, ऐसे मतदान केन्द्रों के संबंध में भी आंख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आर0सी0आर्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  287 अफसरों के हो सकते हैं तबादले

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999