बद्रीनाथ हाईवे में हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, एक युवक की मौत अन्य घायल

Ad
खबर शेयर करें -

बदरीनाथ हाईवे के पास मूल्यागांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी
हादसा बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रदीप (30) पुत्र गोपाल निवासी महड़ के रूप में हुई। जबकि अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू का बेस अस्पताल श्रीकोट में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है दोनों युवक स्कूटी की सर्विसिंग कराकर श्रीनगर की ओर से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ फूटा गुस्सा,इस तरह किया प्रदर्शन, पड़े खबर

बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों का रेस्क्यू किया।हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई है, इसके लिये जिला बेस चिकित्सालय में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लान्ट संचालित हो जाएगा
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999