IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का कल यानी 28 नवंबर को तीसरा मुकाबला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को पांच विकेट से मात दे दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए। जहां ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच विकेट से ये मैच जीत लिया।
.
भारत की खराब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया की जीत में काफी श्रेय टीम इंडिया की ख़राब फील्डिंग को जाता है। सूर्यकुमार ने 18वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। तो वहीं ईशान किशनने भी ख़राब विकेटकीपिंग की। 19वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंदबाजी में ईशान किशन ने मैथ्यू वेड के लिए स्टंपिंग की अपील की।
थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो वेड आउट तो नहीं हुए। साथ ही डिलिवरी नो बॉल साबित हो गई। दरअसल ईशान ने विकेट के बगल में ग्लव्स लाकर बॉल को पकड़ा। जिसके चलते लीगल डिलिवरी नो बॉल में बदल गई। फ्री-हिट में वेड ने छक्का जड़ दिया। इसके अलावा मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप के साम्य ईशान की ख़राब विकेटकीपिंग के चलते बॉल उनके ग्लव्स से टकराकर चौके के लिए चली गई। इन एक्स्ट्रा रनों की बदौलत भारत से मैच काफी दूर चला गया।
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों की जरुरत थी। आखिरी ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला था। लेकिन भारत 21 रनों को डिफेंड नहीं कर पाई। मैक्सवेल और वेडऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ ले गए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर वेड ने चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर एक रन।
तो वहीं तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का जड़ दिया। जिसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर गेंद पर चौका लगा। इसी के चलते मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा शतक लगाया। 47 गेंद में उन्होंने शतक जड़ा। आखिरी गेंद पर दो रन की जरुरत थी। जिसमें मैक्सवेल ने चौका लगाकर टीम को जीत की तरफ ले गए।
जहां मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली। तो वहीं, मैथ्यू वेड 16 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। एक दिसंबर को चौथा मुकाबला मैच रायपुर में खेला जाएगा।
भारत की पारी
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 123 रन बनाए। टी20 में ऋतुराज भारत के लिए शतक जड़ने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए है।
तिलक वर्मा ने भी 24 गेंद में नाबाद र 31 रन बनाए। ईशान किशन बिना खता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 रन, यशस्वी जायसवाल ने छह रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरेनडॉर्फ, एरॉन हार्डी और केन रिचर्डसन
को एक-एक सफलता मिली।
मैक्सवेल के शतक ने दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन बनाने थे। पहला विकेट हार्डी का गिरा। वो 16 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद ट्रेविस हेड भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।जोश इंग्लिस 10 रन,मार्कस स्टोइनिस 17 रन और टिम डेविड जीरो रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद मैक्सवेल ने चौके-छक्कों की बरसात कर नाबाद 104 रनों की पारी खेली और टीम को विजयी बनाया। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए । तो वहीं अर्शदीप, आवेश और अक्षर को एक-एक सफलता मिली।