पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से सूद समेत बदला लिया है। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट(IND vs AUS 1st Test) आसानी से जीत लिया है। टीम ने 295 रनों के बड़े मार्जिन से ये टेस्ट जीता है। ये ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ बड़ी हारों में से एक है। इस टेस्ट में जीत दर्ज करने से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारत ने पर्थ में लिया बदला!
भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टार्गेट दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रही। पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया। जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाम में दम किया। इसी की वजह से टीम इतने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।
2018 की हार का लिया बदला
ऑस्ट्रेलिया से टीम ने सूद समेत बदला लिया है। बता दें कि साल 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट में 146 रनों से मात दी थी।
अब छह साल बाद पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ही एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने आईं। इस बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़े मार्जिन से हार का स्वाद चखाकर हिसाब बराबर कर लिया।
पहले टेस्ट में हुआ ये
बता दें कि पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रनों पर ढ़ेर हो गई। जिसके चलते टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल की पारी के बदौलत टीम ने 487 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाया इतने बड़े लक्ष्य का पीछा
534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार प्लेयर केवल 29 रनों पर पवेलियन चले गए। दूसरी पारी में केवल ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक रनों (89) की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेली।