उत्तराखंड युवा महोत्सव का हुआ आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

शुभारंभ

उत्तराखंड युवा महोत्सव का शनिवार को आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए लगभग 87 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास किया।

उत्तराखंड युवा महोत्सव का हुआ आगाज

सीएम धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने 87 करोड़ की छह योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने खेल से संबंधित उपकरणों पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया और राज्य स्तरीय पिटठू प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री की यात्रा पर आए एक और श्रद्धालु की मौत, चारधाम यात्रा के दौरान 100 से अधिक यात्रियों ने गंवाई जान
dehradun

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही सरकार

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। हमारे प्रदेश की युवा शक्ति न केवल मेहनती, सक्षम और प्रतिभाशाली हैं बल्कि अनंत ऊर्जा का भंडार भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश के ये उदीयमान युवा उत्तराखण्ड के विकास में अपना अहम योगदान देने के साथ ही एक सशक्त और विकसित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999