भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, 14 मई तक आवेदन का मौका

खबर शेयर करें -

भारतीय नौसेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय नौसेना द्वारा 29 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 14 मई 2023 है. इसके लिए भारतीय नौसेना द्वारा उम्मीदवारों का चयन उनकी शेक्षणिक पात्रता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. तत्पश्चात मूल दस्तावेजों का सत्यापन होगा व अंतिम रूप से चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदववार आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग पदों हेतु अलग अलग निर्धारित की गई है. भारतीय नौसेना के विभिन्न विभागों मे 242 पदों पर आयोजित भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से पद‌ निर्धारित है.

यह भी पढ़ें -  यहां ANTF टीम नशे के कारोबारी को पकड़ा

योग्यता और पदों की संख्या

  1. General Service – 50 पद BE/B.Tech (Any Discipline)
  2. Air Traffic Controller – 10 पद BE/B.Tech (Engg)
  3. Naval Air Operations Officer (NAOO) – 20 पद BE/B.Tech (Discipline)
  4. Pilot – 25 पद BE/B.Tech (Discipline)
  5. Logistics – 30 पद B.Sc/ B.Com/ B.Sc.(IT)/ BE/ B.Tech/ PG/ MBA/ MCA/ M.Sc (IT)
  6. Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC) -15 पद BE/B.Tech (Relevant Discipline)
  7. Education – 12 पद B.E, B.Tech, M.Tech, M.Sc (Relevant Discipline)
  8. Engineering Branch [General Service (GS)] – 20 पद BE/B.Tech (Relevant Engineering Discipline)
  9. Electrical Branch [General Service (GS)] – 60 पद BE/B.Tech (Relevant Engineering Discipline
यह भी पढ़ें -  पैर फिसलने के कारण रानीखेत पुल के आस-पास गिरे दो व्यक्तियो की चौकी खैरना पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सकुशल रेस्क्यू से बचाई जा सकी जान

पदों में चयन हेतु अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यक नहीं है. यदि किसी के पास एनसीसी, पायलट लाइसेंस, आदि उपलब्ध है तो प्राथमिकता दी जाएगी. वेतन व भत्ते सभी पदों के लिए शुरुआती तनख्वाह 56100 रुपये है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999