राजधानी का कोरोनेशन जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां एक इंटर्न ने अस्पताल के पैथोलोजी चिकित्सक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में अस्पताल की सीएमएस डॉ शिखा जंगपांगी का कहना है कि प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है।
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आरोपी चिकित्सक पर तात्कालिक तौर पर एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा तो उन्होंने फिर से कमेटी गठित करने की बात कहकर मामले को टाल दिया। आपको बता दें कि इसी अस्पताल में करीब साल सवा साल पहले भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। तब अस्पताल की महिला स्टाफ ने अस्पताल के बड़े अफसर पर छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
लेकिन इस मामले को दबा दिया गया था। उस समय इस बात को बार बार कहा गया कि अस्पताल में harrasment रोकने के लिए सेल बनाया जाएगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। अब इसी का नतीजा कहिए कि यहां एक बार फिर चिकित्सक पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं।
इस पूरे प्रकरण ने न केवल डॉक्टर बिरादरी बल्कि विभाग की छवि को भी खराब करने का काम किया है। आरोप है कि चिकित्सक ने इंटर्न को अपने कमरे में बुलाने का भी दबाव डाला।