लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया

खबर शेयर करें -

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयो में भी विभागाध्यक्षो द्वारा अपने कार्मिको को राष्ट्रीय  एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। जनपद मुख्यालय में इस अवसर पर एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया । इस रैली को पर्यटन कार्यालय से मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहीं स्थानीय स्टेडियम में हॉकी मैच का भी आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें -  तीन दिवसीय मिलेट्स 2023 का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, क्षमता और अवसर के लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना  सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वो को निष्ठपूर्ण निभाएं।  उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होने कहा कि हम सबको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमको कभी ऐसा कोई का काम नही करना चाहिए जिससे देश की एकता व अखंडता पर किसी भी प्रकार का आघात हो। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे,क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां एसबीआई बैंक मैनेजर पर बैंक के ही गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999