आईटीआई चौकी इंचार्ज को भाजयुमो नेता ने कहा “भूत बना देंगे तुम्हारा दारोगा जी, ये भाजपा की सरकार है, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

खबर शेयर करें -

फर्रुखाबाद। सत्ता का नशा किस कदर सिर चढ़कर बोलता है इसकी एक बानगी यहां देखने को मिली। खनन माफिया और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सहित कई लोगों ने आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह को जूतों से मारने व बिल्ले नोच लेनें की धमकी दें डाली।

पुलिस ने धमकी देने वाले खनन माफिया व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। एक चैनल पर खबर प्रसारित होने के बाद थाना कादरी गेट की आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें -  राज्य के 13 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी

मामला 20 अगस्त की रात 12 बजे का है। आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह गश्त पर थे। तभी थाने में सूचना मिली कि बेबर रोड़ पर विवाद और फायरिंग हो गयी है। गोली चलने की सूचना पर वह चीता मोबाइल के साथ मौके पर पंहुचे। पुलिस पूछताछ कर रही थी कि वहां आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी चिलसरा शमसाबाद व् हाल पता नरायनपुर कादरी गेट अपने साथी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल निवासी भुवनपुर ताजपुर अमृतपुर, मनु चतुर्वदी पुत्र विमल निवासी नेकपुर चौरासी, अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रुपेश मिश्रा निवासी विजाधरपुर फतेहगढ़ व 8-10 अज्ञात के साथ मौजूद था।

यह भी पढ़ें -  शादी की पहली रात ही ‘विषकन्‍या’ बनी दुल्हन, सुबह परिवार वालों के उड़ गए होश… जाने पूरा मामला

प्रभारी निरीक्षक जांच करने आगे चले गये तभी दारोगा ने कहा की झूठी सूचना को सत्य बनाने का प्रयास क्यों कर रहे हो। तो सभी ने मिलकर चौकी इंचार्ज सुरजीत व सिपाहियों को घेर लिया। आरोपियों नें अभद्रता की गाली-गलौज करते हुए जान से मारनें की धमकी दी और सड़क जाम करनें का प्रयास किया, सरकारी कार्य में बाधा पैदा की।

यह भी पढ़ें -  पति ने की पत्नी की हत्या, पिता के साथ मिलकर घर के अंदर ही दफनाया, सन्न रह गया इलाका

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में आरोपीयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया तथा आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999