मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

खबर शेयर करें -

चम्पावत।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वात्सल्य योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति के संबंध में सोमवार सायं मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0एस0 सामन्त द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित वात्सल्य योजनान्तर्गत 1 मार्च 2020 से वर्तमान तक कोविड या अन्य कोई बीमारी के कारण जिनके पिता-माता या माता या पिता दोनों में से एक की मृत्यु हुई है तो ऐसे बच्चों को 21 वर्ष तक की उम्र तक 3000 रुपया प्रतिमाह के रूप में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि चम्पावत जिले में 21 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनका तहसील स्तर से सत्यापन किया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत आवेदनों को तुरंत ही शासन को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में उन्होंने ने सम्बन्धितों को निर्देश दिए कि अवशेष अपूर्ण आवेदन पत्रों का प्रमाणीकरण कर शीघ्र ही औपचारिकता पूर्ण कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने ने कहा कि सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, समय से प्राप्त आवेदन पत्रों को समिति के सम्मुख रखा जाय, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 खण्डूरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 पुरोहित समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  10 रोडवेज की बसों में सवार लगभग 220 यात्रियों को व्यापार मंडल एवं जिला प्रसाशन द्वारा कल रात्रि रहने की एवं भोजन की व्यवस्था कराई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999