केंद्र से उत्तराखंड को एक और बड़ी सौगात मिली है। झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए केंद्र से 715.97 करोड़ को स्वीकृति मिल गई है।
झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड बनेगी फोरलेन
देहरादून की 12.17 किमी लंबाई की बहुप्रतीक्षित झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड को फोरलेन बनाने को मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 715.97 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।
शहर के लिए बाईपास के रूप में कार्य करेगी ये सड़क
झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड को मंजूरी मिलने पर सीएम धामी ने कहा कि ये सड़क देहरादून शहर के लिए एक बाईपास के रूप में कार्य करेगी। इस से देहरादून में भीड़भाड़ कम होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस सड़क के निर्माण से देहरादून में आवागमन आसान होगा