सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से जोशीमठ पहुंचे हुए हैं। सीएम धामी ने जोशीमठ के प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और लोगों से मुलाकात की है।
सीएम धामी ने इस दौरान कहा है कि जोशीमठ की एक एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता जोशीमठ है। हर प्रभावित को अंतरिम राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है। सीएम ने कहा है कि सभी भवनों को गिराने की कोई योजना नहीं है। ऐसी बातों पर ध्यान न दें।
सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया है पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है। राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि पारिस्थिकी और अर्थव्यवस्था के हिसाब से संतुलन बनाया जाए।
सीएम धामी ने प्रति परिवार डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि बाजार दर पर जोशीमठ के लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।