लाल कुआं -यहां नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में पत्रकार सानू को मिली अहम भूमिका

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा दुग्ध संघ की गतिविधियों में लगातार सहयोग के लिए मीडियाकर्मी शानू को संघ का अधिकृत प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। खासतौर से आँचल ब्राण्ड दूध के प्रचार-प्रसार करने तथा आगे बढ़ाने में सक्रिय सहयोग करने पर पत्रकार शानू को यह सम्मान प्रदान किया गया है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन स्थानीय इकाई के मीडिया प्रभारी एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता शानू को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने प्रतिनिधि का मनोनयन पत्र प्रदान कर उनसे आगे भी रचनात्मक सहयोग मिलते रहने की उम्मीद व्यक्त की है। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि दुग्ध संघ के मनोनीत प्रतिनिधि श्री शानू दुग्ध संघ को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण सुहाव एवं सलाह देंगे । आँचल ब्राण्ड को जन – जन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे, मीडिया प्रबन्धन में अपनी भूमिका निभाते हुए दुग्ध संघ से सम्बन्धित whats App group के जरिये सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकेंगे।

पत्रकार शानू को दुग्ध संघ प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने
पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के अलावा पूर्व नगर पंचायत चेयर मैन पवन चौहान, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, श्रमजीवी प्रदेश यूनियन के अध्यक्ष रंजीत बोरा, महामंत्री दीप जोशी, संरक्षक बीसी भट्ट , राजेश नेगी , प्रकाश जोशी ,दिनेश पांडे , रमाकांत पंत, सम्पादक अजय उप्रेती , कृष्ण कुमार गुप्ता ,अंजलि पंत , शेलेन्द्र कुमार , हरीश भट्ट ,हेम जोशी, अजय अनेजा संजय जोशी ,मोहन जोशी ,सावेज खान, मनोज जोशी , जीवन गोस्वामी ,बसन्त पांडे , रिम्पी बिष्ट, मुकेश कुमार , मुन्ना अंसारी सहित जिले के अनेक पत्रकारों ने बधाई दी है। पूर्व विधायक नवीन दुमका ,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,हेमन्त नरूला , सरदार गुरदीप सिंह भुवन पांडे ,राजकुमार सेतिया , धन सिंह बिष्ट , दुग्ध संघ सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन /विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी P&i सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक स्टोर मोहन चंद्र जोशी, प्रभारी गुणनियंत्रण हिम्मत सिंह पडियार, प्रभारी ए.एच रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद प्रभारी एमआईएस भुवन सनवाल प्रखर शाह,दिनेश कुलौरा, राजू रैकवाल,महिला डेरी सहायक प्रबंधक गीता ओझा ,सुरेश चंद्र रश्मि, पीसी खत्री सहित अनेको अधिकारी व पदाधिकारी ने खुशी का इजहार करते हुऐ बधाईयॉ दी हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बुलडोजर पर चढ़कर बरात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, बुलडोजर बाबा के लगे जयकारे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999