करगिल के द्रास में कबाड़ के पास संदिग्ध धमाका, 2 लोगों की मौत, 10 घायल

खबर शेयर करें -

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां करगिल क्षेत्र के द्रास जिले में एक कबाड़ के पास संदिग्ध धमाके की रिपोर्ट सामने आई है। इस धमाके में अब तक 2 लोगों के मौत की खबर है। वहीं, करीब 10 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को जल्दी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें -  अग्निपथ योजना और युवाओं पर लाठीचार्ज विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष हल्द्वानी में बैठे उपवास पर

अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, द्रास के कबाड़ी नाला के पास संदिग्ध विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोगों ने दम तोड़ दिया और कई घायल हो गए। घायलों को उप जिला अस्पताल, द्रास में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने क्या कहा?

द्रास में हुए संदिग्ध विस्फोट के बारे में पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी इकट्ठे कर लिए हैं। अब इस विस्फोट के प्रकृति की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, बॉर्डर पर चेकिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में भी पकड़े गए आतंकी

जम्मू कश्मीर के उरी और बारामुला में दो टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों जगहों से 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकी मॉड्यूल सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में यूएलपीए और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, लश्कर के आतंकवादियों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद का वितरण किया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999