काशीपुर -दोस्त ने ही ली दोस्त की जान, पड़े खबर

खबर शेयर करें -

काशीपुर: थाना आईटीआई क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए शशांक डोभाल हत्याकांड में पुलिस ने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हाइवे फ्लाईओवर के नीचे से दीपक यादव और शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शशांक डोभाल (मृतक) के दोस्त हैं. मामले में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पानी में मिला था शशांक डोभाल का शव: बता दें कि बीते 27 अगस्त को नगर के खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस को पानी में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास के रूप में हुई थी. मृतक युवक की शिनाख्त परिजनों ने की थी. परिजनों ने शशांक की हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए थाना आईटीआई पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच कर आज शशांक डोभाल (मृतक) के दोस्त दीपक यादव और शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  27 मार्च से पंतनगर- दिल्ली और देहरादून के लिए उठाएं हवाई सफर का मजा जानिए कितना होगा किराया टाइम टेबल

यह भी पढ़ें 👉 नर्स से शादी का झांसा देकर हल्द्वानी में दुष्कर्म का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
नशा करते वक्त तीनों में हुई थी बहस: पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक शशांक डोभाल उनका दोस्त था और हम साथ में स्मैक का नशा करते थे, जिसके चलते शशांक डोभाल (मृतक) उनका कुछ पैसों का कर्जदार बना हुआ था. घटना वाले दिन तीनों ने साथ में स्मैक का नशा किया, तभी पैसों का तकादा करने पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद खाली पड़े प्लॉट, जिसमें पानी भरा हुआ था, उसमें एक आरोपी ने शशांक डोभाल को धक्का दे दिया. ज्यादा नशे के कारण शशांक वहां से निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों वहां से भाग गए.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999