लाखो रुपये की खैर की लकड़ी के परिवहन में पिकअप पकड़ी

खबर शेयर करें -

खटीमा: तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी कार्यवाही करते हुए एक पिकअप को खैर की बेशकीमती लकड़ी के परिवहन करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है।
शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी उप प्रभागीय वन अधिकारी खटीमा शिवराज चंद के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गस्त कर रही थी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने मुखबिर खास की सूचना मिली की एक पिकअप खैर लेकर टनकपुर रोड से खटीमा की तरफ आ रही है। वन क्षेत्राधिकारी खटीमा द्वारा तत्काल टीम गठित कर टीम को मौके पर भेजा टीम द्वारा टनकपुर लोहिया हेड बैरियर पर जांच शुरू कर दी। जैसे ही एक पिकअप तिरपाल ढकी हुई आती दिखाई दी स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया। अज्ञात वाहन चालक द्वारा पिकअप को वैरियर में टकराते हुए वाहन को भगा ले गया, तत्काल टीम द्वारा वाहन का पीछा करते रहे अज्ञात वाहन चालक ने मझोला डुरीडाम मार्ग पर वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन चालक का पीछा करने पर पकड़ में नहीं आया। पिकअप संख्य UP 83 B T 4619 की तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से खैर भरा हुआ था। वाहन को जप्त कर मौके पर फर्द बनाकर वाहन को सीज करते हुए खटीमा रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  होटल का कमरा खुला तो पुलिस के उड़े होश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश,

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999