
नैनीताल न्यूज़– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में SOG और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन एवं सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर के समीप चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, निवासी कफ्फूर फार्म, मोतीनगर कोतवाली लालकुआं, को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से 50 अवैध नशीले इंजेक्शन —
25 Buprenorphin Injection और 25 AVIL Injection बरामद हुए।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR नंबर 216/25, धारा 8/22/29 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह उक्त नशीले इंजेक्शन किच्छा बहेड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति से लाता था। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाते हुए मामले में धारा 29 NDPS Act की बढ़ोत्तरी की है।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी के दो मामलों में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।
SOG टीम में शामिल अधिकारी:
राजेश जोशी (प्रभारी SOG), व0उ0नि0 दीपक बिष्ट, उ0नि0 वन्दना चौहान, चालक सुखजिन्दर सिंह, का0 आनन्द पुरी, का0 प्रहलाद सिंह, का0 कमल बिष्ट, का0 अरुण राठौर, का0 भूपेन्द्र जेष्ठा, का0 सन्तोष बिष्ट।
🔹 लालकुआं पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की खेप
इसी दौरान लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में चल रही सघन चेकिंग के दौरान इमलीघाट तिराहा बिन्दुखत्ता से अभियुक्त कुलविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव, निवासी धोराधाम, किच्छा (उधम सिंह नगर) को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 114 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में मुकदमा नंबर 214/25 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम:
अ0उ0नि0 दया किशन सती,
का0 तरुण मेहता,
का0 जय कुंवर राणा,
का0 दयाल नाथ।
🔸 SSP मीणा ने दी सख्त चेतावनी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशे के अवैध कारोबार की किसी भी सूचना पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं, ताकि समाज को इस जहर से बचाया जा सके