मवेशियों को जंगल चराने के लिए गए लालराम की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

नैनीताल। भीमताल क्षेत्र के धारी ब्लॉक के उडियारी पल्लाधार पट्टी नई में बीते मंगलवार की शाम को मवेशियों को जंगल चराने के लिए गए लालराम की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने खुद से ही जंगल में लाल राम को ढूंढने की कोशिश की। वह पहाड़ी से आए पत्थर के नीचे दबे मिले। जिसकी सूचना परिजनों ने देर शाम पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  आखिर क्यों यहां प्रेमी जोड़े ने उठाया आत्मघाती कदम, पड़े खबर

जानकारी देते हुए खनस्यूं थानाध्यक्ष रोहिताश सागर ने बताया मृतक लालराम पुत्र बच्चीराम (54) घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते थे। मंगलवार को मवेशियों को चराने के लिए घर से दूर जंगल गए हुए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। जिसपर परिजनों ने खुद से ही जंगल में जाकर खोजबीन शुरू की। कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने लालराम को जंगल में पत्थर के नीचे मृत अवस्था में पाया। रात हो जाने के चलते मंगलवार को पंचनामा नहीं भरा जा सका। बुधवार को घर पर ही पंचनामा की कार्रवाई की गई। डॉक्टरों की टीम को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999