टिहरी से हल्द्वानी आ रही शराब गायब

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा, टिहरी जिले से शराब हल्द्वानी आ रही गाड़ी से 450 पेटी शराब गबन के मुख्य आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को हिमांचल प्रदेश के किन्नौर जिले से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 3,91,000 की नगदी भी बरामद की गई।
एक दिसंबर को टिहरी से 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर ट्रक संख्या यूके 07सीए 8933 हल्द्वानी हेतु निकला था, लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला।
ट्रक में ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी। इस मामले में आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने सारा मामला रखा। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने को निर्देशित किया गया था।
गायब शराब प्रकरण में पूर्व में आबकारी अधिकारियों की तहरीर नहीं लेने पर द्वाराहाट थाना प्रभारी को डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया था। साथ ही 8 दिसंबर को आरोपी वाहन चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी के खिलाफ द्वाराहाट थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।शराब गबन मामले का मुख्य आरोपी ट्रक चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी- शेर विजयपुर गाॅव चमोली लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले में गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी थाना द्वाराहाट गौरव जोशी एवं एसओजी टीम को ब्रीफ कर शराब गबन के फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास कर विजय जोशी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
अभियोग की विवेचना के दौरान अभियोग में 411/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए गहन विवेचना, एसओजी व सर्विलांस की मदद एवं आपसी सामजस्य से अभियुक्त के मिलने वाले सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दी जा रही दबिश एवं पूछताछ पर वांछित अभियुक्त विजय जोशी को भारत और चीन तिब्बत सीमांत जिला किन्नौर के कस्बा स्पिलौ थाना तहसील पूह से कुबेर गेस्ट हाउस से बीते 30 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रांजिट रिमांड के अंतर्गत आरोपी को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट, रानीखेत के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी विजय उर्फ पप्पू ने बताया 450 पेटी शराब राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू नेगी को अनिल पवार के माध्यम से 6 लाख रूपये में बेची गई। (राजेन्द्र सिंह एवं अनिल पवार की पूर्व में गिरफ्तारी) अनिल पवार द्वारा डील करवाये जाने पर उसे 75000 रूपये दिए गये।
अपना काम करने के बाद वह वाहन को लावारिस छोड़कर नेपाल जाने की नियत से बनबसा टनकपुर गाड़ी बुक कर चला गया, लेकिन नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नेपाल नहीं जा पाया। दोबारा प्लान बनाकर एक प्राइवेट वाहन बुक कराकर चडीगढ़ चला गया एवं वहां पर वह 2-3 दिन रूक गया।
पुलिस की कार्यवाही एवं अपने साथियों की गिरफ्तारी के कारण वह फिर चंडीगढ़ से भारत और चीन तिब्बत सीमांत जिला किन्नौर के स्पिलौ थाना, तहसील पूह में कुबेर गेस्ट हाउस में किराये रहते हुए यूको बैंक में अपना अकाउंट खोला व 68000 रूपये भी जमा कराए थे। अभियुक्त के कब्जे से 323000 रूपये नगद व खाते में जमा 68000 कुल 391000 रूपये की नगदी बरामद की गयी है। उक्त मामले में एसओजी, अल्मोड़ा व चमोली पुलिस के संयुक्त प्रयासों से 8 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से 390 पेटी शराब बरामद की गई थी। पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी, एसआई मोहन सोन (एसओजी) व कांस्टेबल कविन्द्र मेहरा मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मामूली कहासुनी.कर दी हथौड़ी से मारपीट.मौत ना होने पर पत्नी को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद।।