होली पर जमकर हुई शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बनबसा। होली पर्व पर जहां एक ओर शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रहीं, वहीं अवैध शराब की जमकर तस्करी हुई। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने 83 बोतल अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।होली के चलते रविवार को शराब की दुकानें पूरे दिन बंद थीं। इसका शराब माफिया ने जमकर फायदा उठाया और ऊंचे दामों पर शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाया। वहीं, सीमांत क्षेत्र में ऐसे माफिया पर पुलिस पैनी नजर रखी हुई थी।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने महिला से की अवैध शराब बरामद

बनबसा पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर होली के दिन विशेष अभियान चलाया हुआ था, जिस पर पुलिस ने ग्राम पचपकरिया से लक्ष्मण गिरी (28) निवासी वार्ड 5 झोपड़पट्टी मीना बाजार और हीरा लाल (32) निवासी सूरजपुर थाना न्यूरिया पीलीभीत हाल निवासी ग्राम बमनपुरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम में एसआई नैनराम विश्वकर्मा, कांस्टेबल बृजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरीश कुमार शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999